SSC CGL की तैयारी कैसे करे | How to Do SSC CGL Preparation...BY PRAKASH CHOPRA Dosto , जब भी सरकारी नौकरी की बात की जाती है तो SSC का नाम जरुर आता है अब बात आती है – SSC kya hai और SSC Ki Full Form kya Hai तो इसका उत्तर है SSC एक चयन आयोग है जो योग्यतम अभ्यर्थियों का चयन करता है और उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार पद देता है | SSC ka Pura nam कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection Commission ) SSC ऐसे काफी सारे Exams कराता है – जिसमे SSC CGL , SSC CHSL [ जिसे हम (10+2) भी कहते हैं ], SSC Stenographer , SSC Multitasking हैं | SSC CGL , SSC CHSL ,SSC Stenographer , SSC Multitasking Me Kya Kaam \ Works Karna Padta Hai Aur Isme BEST Kaun Hai : SSC मल्टीटास्किंग के अंदर बहुत ही नीचे ओहदे की पोस्ट मिलती हैं जिसमे आपको Files को इधर उधर रखना , Officers को पानी देना , आदि काफी छोटे स्तर के काम करने होते हैं | SSC Stenographer में आपको Officers के साथ मिलकर काम करना होता है उसका स्पीच पहले आपको shorthand करना होता है फिर उसके बाद उसे Type करके अपने अधिकारी को देना होता है | SSC CHSL में C...