Skip to main content

ग्रेजुएशन के बाद कर सकते है इन कोर्सेज को कर दे सकते हैं करियर को नई दिशा

ग्रेजुएशन के बाद छात्रों को अक्सर इस बात की चिंता सताने लगती है कि उच्च शिक्षा के लिए वो कौन सा कोर्स करें, जो उनके करियर को नई दिशा दे सके।लेकिन उन्हे ग्रेजुएशन के बाद होने वाले कोर्सेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। लेकिन, अब छात्रों को चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि बीए, बीकॉम और बीएससी के बाद के कुछ हॉट कोर्सेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो करियर के चुनाव में मददगार साबित हो सकती है।

बी ए के बाद क्या करें ?
आपने जिन विषयों में बीए ग्रेजुएशन किया है उनमें से किसी एक विषय में एमए कर सकते हैं। इसके अलावा बीएड, एमबीए, लॉ, हॉटेल मैनेजमेंट या टूरिज्म मैनेजमेंट जैसे डिग्री कोर्सेस कर सकते हैं।

वहीं आप फिल्‍म मेकिंग,  मास कम्‍यूनिकेशन, एनिमेशन, फैशन, हेयर स्‍टाइलिस्‍ट, ब्‍यूटीशियन, पीजीडीसीए जैसे डिप्‍लोमा कोर्सेज भी कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ आर्ट्‍स के बाद अंग्रेजी साहित्य,  दर्शन शास्त्र,  भूगोल,  अर्थशास्त्र,  समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान,  मनोविज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन करके बेहतर करियर बनाया जा सकता है।

बीए करने के बाद एमए साइकोलॉजी कर साइकोलॉजिस्ट बना जा सकता है। मेडिकल और हेल्थ केयर क्षेत्र में साइकोलॉजिस्ट की बहुत मांग है।

फाइन आर्ट क्रिएटिव फिल्ड की चाहत रखने वाले युवा इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। पेंटिंग या स्कल्पचर्स में रुचि रखने वाले युवा इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

ऑर्कोलॉजी के कोर्स भी कई अच्‍छी यूनिवर्सिटीज करवाती हैं। एम इन ऑर्कोलॉजी भी करियर का अच्छा विकल्प हो सकता है।

सिविल सर्विसेस, जर्नलिज्म, फॉरेन लैंग्वेज, अनुवादक (हिंदी-इंग्लिश ट्रांसलेटर्स), लाइब्रेरी या फिर इंफोर्मेशन साइंस के कोर्सेस भी कर सकते हैं.

बी कॉम के बाद क्या करें ?

बीकॉम के बाद आपको वही कोर्स करना चाहिए जिसमें आप अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। अगर कॉर्पोरेट सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो आपको एमबीए करना चाहिए। 

अगर स्कूल टीचर बनना चाहते हैं तो बीकॉम के बाद आप बीएड कर सकते हैं। 

बीकॉम के बाद अगर आप एमकॉम, एमफिल, पीएचडी कर लेते हैं और साथ ही नेट (NET) क्वालिफाई कर लेते हैं। तो आप बतौर लेक्चरर नियुक्त हो सकते हैं।

आप इनकम टैक्स ऑफिसर, सीएस, सीए, आईसीडब्लूए, कॉस्ट एकाउंट जैसे कोर्सेस भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक पीओ, डिफेंस और रेलवे में नौकरी के लिए भी एप्लाई कर सकते हैं। 

कॉमर्स में युवा टैक्सेशन, कम्प्यूटर साइंस, फॉरेन ट्रेड, इंश्योरेंस, कम्प्यूटर एप्लीकेशन आदि में ग्रेजुएशन करने के बाद इनमें पोस्ट ग्रेजुएशन कर शानदार करियर बना सकते हैं।

बी एस सी के बाद क्या करें ?
बीएससी के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अनेक विकल्पों में से कोई कोर्स चुन सकते हैं या फिर सीधे किसी जॉब में लगकर अपने अनुभव और प्रतिभा के बल पर आगे जा सकते हैं।

दरअसल, बीएससी मात्र फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी तक सीमित नहीं है।अनेक अप्लाइड साइंस सब्जेक्ट्स में भी आप बीएससी करके अपने करियर की राह आसान कर सकते हैं.

अगर आप बीएससी के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं,  तो भी यह जरूरी नहीं कि आप एमएससी ही करें। आप एमबीए करके मैनेजमेंट के क्षेत्र में, एमसीए करके आईटी के क्षेत्र में या फिर बीएड करके एजुकेशन के क्षेत्र में जा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप चाहें, तो कोई स्किल-बेस्ड शॉर्ट-टर्म टेक्निकल कोर्स भी कर सकते हैं, जैसे एसएपी,  जावा, एसक्यूएल, फाइनेंशियल अकाउंटिंग।

Comments

  1. Admit Card for JEE Main will release in the month of December 2019. It will release in online mode. JEE Mains is the topmost engineering entrance exam of India. Through JEE Mains student gets admission in IIITs, NITs and many other centrally funded technical institutes. It is also screening test for JEE Advanced exam.click here to read the complete artilce

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कैसे करे 12th के बाद SSC की तैयारी ? How to prepare for SSC ?

SSC क्या है ? What is SSC ? How To Prepare For SSC ? एक आसन शब्दों में कहे तो यह सरकार की  Placement Agency  है। जो सरकार के कई मंत्रालयों में Employee Provide करती है। Central की नौकरी जैसे Dehli Police, CRPF, SSB, CISF, BSF aur IB, CBI CID, CAG, Income Tax Department, Excise Department, Food and Beverage etc ऐसे ही बहुत सरे Department है जिनके लिए SSC B और C Grade ...

Police में भर्ती की तैयारी – FULL MOTIVE& TIPS

Police में भर्ती की तैयारी कैसे करे यह सवाल काफी महतवपूर्ण है परन्तु इससे भी अधिक ज़रूरी कुछ बाते है जिनके बारे में जानना काफी ज़रूरी है पुलिस में नौकरी पाने का जज्बा रखने वाले युवाओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है | भारत सरकार द्वारा बनाए गए कुछ महताव्पूरण नियमों तथा कुछ परीक्षाओं को आयोजित करके इसका चुनाव किया जाता है , परन्तु भारत के कुछ राज्यों में लिखित परीक्षा न करावाने के भी नियम बनाए गए है | इस तरह से इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की अंकतालिका की मेरिट के आधार भी पर चयन किया जाता है | तो आईये अब हम बात करते है कि पुलिस में भारती कि तैयारी कैसे करनी है इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको पुलिस में भर्ती की तैयारी कैसे करनी है के बारें में कुछ मतव्पूरण बाते बताने जा रहे है | जिससे आपको police में भर्ती की तैयारी करने हेतु काफी मदद प्राप्त होगी और आप आसानी से Police की नौकरी प्राप्त कर सकेंगे | पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी हेतु कुछ महत्वपूर्ण बातें कुछ इस प्रकार है | Police में भर्ती की तैयारी – कैसे करे पुलिस परीक्षा कि तयारी आयु सीमा- भारत के सभी राज्यों में पुलिस की भर्...

काम कराएं ऐप्स, इन्हें फोन में रखेंगे तो रहेंगे टेंशन फ्री

काम कराएं ऐप्स, इन्हें फोन में रखेंगे तो रहेंगे टेंशन फ्री हाइलाइट्स: मोबाइल के बिना जिंदगी अधूरी है और जरूरी ऐप्स के बिना मोबाइल अधूरा है मोबाइल में कुछ ऐप्स होने चाहिए ताकि हर दिन की जिंदगी और जिंदगी का सफर, दोनों ही आसान हो जाएं ऐसे ऐप्स और उनकी उपयोगिता के बारे में पूरी जानकारी आपको यहां दी जा रही है DigiLocker : जरूरी डॉक्यूमेंट्स पूरी तरह सेफ रखने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत 'DigiLocker' ऐप की शुरुआत हुई। इस ऐप का इस्तेमाल करने से डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन ध्यान रहे अगर ट्रैफिक रूल्स तोड़ा है तो डीएल या आरसी में से किसी एक की हार्ड कॉपी का साथ में होना जरूरी है, नहीं तो समस्या हो सकती है। इस ऐप पर साइन अप करने के लिए मोबाइल नंबर से लिंक्ड आधार नंबर होना जरूरी है। इसके बिना काम नहीं चलेगा। इस डिजिटल लॉकर में आप पैन कार्ड, 10वीं, 12वीं (अगर संबंधित राज्य बोर्ड ने डिजिटल कॉपी बनाई हो तो) सर्टिफिकेट्स, आधार कार्ड, डीएल, आरसी, इंश्योरेंस आदि की डिजिटल कॉपी रख सकते हैं। Android 7.2 MB iOS 67.7 MB mPARIWAHAN:  इससे यूजर्स ड्राइविंग ...