Skip to main content

बच्चों को मोटिवेट करने के लिए उन्हें रोज कहें ये जरुरी बातें

हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई-लिखाई में अच्छे नंबर लाए। पर अगर आपका बच्चा अच्छे नंबर नहीं ला पाता तो अापके अपने बच्चों का डाटना नहीं चाहिएं। एेसा करने से वह सोचते है कि वह अकेले है अौर वच्चें अपना आत्मविश्वास खो देते है। बच्चे हमेशा वही करते हैं जो अाप उनके सामने करते या फिर बोलते हैं। एेसे में कभी भी बच्चों की खामियों को न गिनाते रहें बल्कि उन्हें इस काबिल बनाए कि वह जिन्दगी में अागे बढ़ सकें। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें आपके बच्चों के मोटिवेट करने के लिए उन्हें हर रोज कहनी चाहिए। तो अाइए जानते है ये बातें...

- बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने अौर सकारात्मक ऊर्जा देने के लिए उन्हें कहें कि हमें तुम पर गर्व है। अगर अापके बच्चें पढ़ाई या खेल में नंबर वन हो या नहीं फिर भी उन पर गर्व करें।  

अगर अापके बच्चा ज्यादा शरारते करता है, बदमाश या शांत है तो भी उसे कहें कि अाप दोनों उनसे बहुत प्यार करते है। अगर अाप अपने बच्चे से किसी बात को लेकर गुस्सा है तो रात के समय उसे अपने पास सुलाएं, ताकि वह अपने आप को अकेला महसूस न करें।

हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में अच्छे नम्बर लाएं। पर अगर आपका बच्चा अच्छे नंबर नहीं लाता तो अाप उन पर प्रेशर न डाले अौर उसमें विश्वास दिखाएं ताकि उन्हें मोटिवेट किया जा सके और वह कोशिश करें अच्छे नम्बर लेने के लिए।

घर में अगर अाप कोई चीज लाने का सोच रहें है तो बच्चों की राय जरूर लें या फिर उनसे चर्चा करें। कभी कभार बच्चों की राय जानने से चीजों का पता अच्छे से चल पाता है।

- अगर आपके बच्चे कोई गलती करते है तो उन्हें ना तो डांटे और ना ही दंड दें। साथ उन्हें जीत अौर हार के बारे में बताएं। बच्चों को बताए कि सफलता पाने के लिए वह जितनी महनत करते है, अागे चल कर यही सफलता उनके काफी काम अाएगी।

अगर बच्चा पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नंबर नहीं ला पाता तो इसका यह मतलब नहीं कि वह स्मार्ट नहीं है। ऐसे बच्चे दूसरे कामों को करने में अच्छे होते है। इसलिए उन्हें हमेंशा कहें कि वह बहुत ही स्मार्ट हैं।



Comments

Popular posts from this blog

कैसे करे 12th के बाद SSC की तैयारी ? How to prepare for SSC ?

SSC क्या है ? What is SSC ? How To Prepare For SSC ? एक आसन शब्दों में कहे तो यह सरकार की  Placement Agency  है। जो सरकार के कई मंत्रालयों में Employee Provide करती है। Central की नौकरी जैसे Dehli Police, CRPF, SSB, CISF, BSF aur IB, CBI CID, CAG, Income Tax Department, Excise Department, Food and Beverage etc ऐसे ही बहुत सरे Department है जिनके लिए SSC B और C Grade ...

Police में भर्ती की तैयारी – FULL MOTIVE& TIPS

Police में भर्ती की तैयारी कैसे करे यह सवाल काफी महतवपूर्ण है परन्तु इससे भी अधिक ज़रूरी कुछ बाते है जिनके बारे में जानना काफी ज़रूरी है पुलिस में नौकरी पाने का जज्बा रखने वाले युवाओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है | भारत सरकार द्वारा बनाए गए कुछ महताव्पूरण नियमों तथा कुछ परीक्षाओं को आयोजित करके इसका चुनाव किया जाता है , परन्तु भारत के कुछ राज्यों में लिखित परीक्षा न करावाने के भी नियम बनाए गए है | इस तरह से इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की अंकतालिका की मेरिट के आधार भी पर चयन किया जाता है | तो आईये अब हम बात करते है कि पुलिस में भारती कि तैयारी कैसे करनी है इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको पुलिस में भर्ती की तैयारी कैसे करनी है के बारें में कुछ मतव्पूरण बाते बताने जा रहे है | जिससे आपको police में भर्ती की तैयारी करने हेतु काफी मदद प्राप्त होगी और आप आसानी से Police की नौकरी प्राप्त कर सकेंगे | पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी हेतु कुछ महत्वपूर्ण बातें कुछ इस प्रकार है | Police में भर्ती की तैयारी – कैसे करे पुलिस परीक्षा कि तयारी आयु सीमा- भारत के सभी राज्यों में पुलिस की भर्...

काम कराएं ऐप्स, इन्हें फोन में रखेंगे तो रहेंगे टेंशन फ्री

काम कराएं ऐप्स, इन्हें फोन में रखेंगे तो रहेंगे टेंशन फ्री हाइलाइट्स: मोबाइल के बिना जिंदगी अधूरी है और जरूरी ऐप्स के बिना मोबाइल अधूरा है मोबाइल में कुछ ऐप्स होने चाहिए ताकि हर दिन की जिंदगी और जिंदगी का सफर, दोनों ही आसान हो जाएं ऐसे ऐप्स और उनकी उपयोगिता के बारे में पूरी जानकारी आपको यहां दी जा रही है DigiLocker : जरूरी डॉक्यूमेंट्स पूरी तरह सेफ रखने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत 'DigiLocker' ऐप की शुरुआत हुई। इस ऐप का इस्तेमाल करने से डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन ध्यान रहे अगर ट्रैफिक रूल्स तोड़ा है तो डीएल या आरसी में से किसी एक की हार्ड कॉपी का साथ में होना जरूरी है, नहीं तो समस्या हो सकती है। इस ऐप पर साइन अप करने के लिए मोबाइल नंबर से लिंक्ड आधार नंबर होना जरूरी है। इसके बिना काम नहीं चलेगा। इस डिजिटल लॉकर में आप पैन कार्ड, 10वीं, 12वीं (अगर संबंधित राज्य बोर्ड ने डिजिटल कॉपी बनाई हो तो) सर्टिफिकेट्स, आधार कार्ड, डीएल, आरसी, इंश्योरेंस आदि की डिजिटल कॉपी रख सकते हैं। Android 7.2 MB iOS 67.7 MB mPARIWAHAN:  इससे यूजर्स ड्राइविंग ...