काम कराएं ऐप्स, इन्हें फोन में रखेंगे तो रहेंगे टेंशन फ्री हाइलाइट्स: मोबाइल के बिना जिंदगी अधूरी है और जरूरी ऐप्स के बिना मोबाइल अधूरा है मोबाइल में कुछ ऐप्स होने चाहिए ताकि हर दिन की जिंदगी और जिंदगी का सफर, दोनों ही आसान हो जाएं ऐसे ऐप्स और उनकी उपयोगिता के बारे में पूरी जानकारी आपको यहां दी जा रही है DigiLocker : जरूरी डॉक्यूमेंट्स पूरी तरह सेफ रखने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत 'DigiLocker' ऐप की शुरुआत हुई। इस ऐप का इस्तेमाल करने से डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन ध्यान रहे अगर ट्रैफिक रूल्स तोड़ा है तो डीएल या आरसी में से किसी एक की हार्ड कॉपी का साथ में होना जरूरी है, नहीं तो समस्या हो सकती है। इस ऐप पर साइन अप करने के लिए मोबाइल नंबर से लिंक्ड आधार नंबर होना जरूरी है। इसके बिना काम नहीं चलेगा। इस डिजिटल लॉकर में आप पैन कार्ड, 10वीं, 12वीं (अगर संबंधित राज्य बोर्ड ने डिजिटल कॉपी बनाई हो तो) सर्टिफिकेट्स, आधार कार्ड, डीएल, आरसी, इंश्योरेंस आदि की डिजिटल कॉपी रख सकते हैं। Android 7.2 MB iOS 67.7 MB mPARIWAHAN: इससे यूजर्स ड्राइविंग ...
our scholl in best ideas..share